IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच को लेकर ऐसा बयान दिया था जो कई फैंस को पसंद नहीं आया। जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से इसे लेकर सवाल किया गया तो वह भी नाराज दिखाई दिए।
रिकी पोंटिंग को लेकर रोहित शर्मा से किया गया सवाल
रिकी पोंटिंग ने कुछ समय पहले कहा था कि ओवल की कंडीशंस को देखकर ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत से ज्यादा फायदा मिलेगा। मैच से पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इसे लेकर सवाल किया गया तो खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें पोंटिंग के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता।
रोहित शर्मा को पोंटिंग के बयान से नहीं पड़ता फर्क
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जो रिकी पोंटिंग ने कहा वह उनकी सोच है। केवल समय ही बिताएगा कि कंडीशंस किस तरफ होंगी। जो लोग मैच देखते हैं, दिग्गज हैं उनकी अपनी सोच है, अपनी राय हैं, वह चैंपियनशिप शुरू होने से पहले इसे लेकर काफी बातें करेंगे लेकिन अगर सच कहूं तो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जानते हमारे लिए दांव पर क्या है और टीम को क्या करना है।” रोहित ने आगे कहा, ‘जो भी कंडीशंस का पूरी तरह फायदा उठाएगा उसी को जीत मिलेगी। बस इतनी सी बात है। पांच दिन तक दबाव झेलना होगा, जो भी टीम इसे बेहतर ढंग से कर पाएगी वही टॉप पर रहेगी।’
हर हाल में चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं रोहित शर्मा
विराट कोहली ने 2022 के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला हारने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित को सभी प्रारूपों में कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ चाहे मैं हूं या कोई और, यहां तक कि पूर्व में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना तथा अधिक से अधिक मैच और अधिक से अधिक चैंपियनशिप जीतनी थी। मेरे मामले में भी ऐसा ही है। मैं मैच जीतना चाहता हूं। मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसके लिए ही खेलते हो।’’