रोहित शर्मा का भारत के वनडे कप्तान के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की शृंखला से पहले शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित किया गया। हालांकि, 38 वर्षीय रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा बने हुए हैं जो इस शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने सवाल उठाया है कि अगर रोहित के 2027 विश्व कप की टीम की योजनाओं का हिस्सा होने की संभावना नहीं है, तो उन्हें इस दौरे के लिए टीम में क्यों रखा गया है।
चयनकर्ताओं ने रोहित के साथ बहुत जल्दबाजी की: सबा करीम
भारतीय चयन समिति का हिस्सा रह चुके सबा करीम ने यूट्यूब चैनल कड़क पर कहा, ‘अगर आपने उन्हें कप्तान नहीं बनाया है, तो फिर उन्हें टीम में क्यों रखा है? इससे साफ जाहिर होता है कि आप उन्हें भविष्य का हिस्सा नहीं मानते, कि वह 2027 विश्व कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में आपको ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखना चाहिए जिसे आप 2027 के लिए योजनाओं का हिस्सा नहीं मानते। फिर चाहे वह कप्तान रहे या नहीं या खिलाड़ी भी रहे या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए मैंने कहा कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के साथ बहुत जल्दबाजी की है और इसकी कोई जरूरत नहीं थी।’
कोहली और रोहित से उम्मीदों पर अगरकर
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि रोहित और कोहली को सिर्फ इसलिए चुना गया है क्योंकि वे इस प्रारूप में उपलब्ध हैं। हालांकि, उन्होंने 2027 विश्व कप में उनकी भूमिका के बारे में बात करने से परहेज किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है, वे (विराट और रोहित) इस समय इसी प्रारूप में खेल रहे हैं। हमने उन्हें चुना है, लेकिन जहां तक 2027 विश्व कप की बात है, मुझे नहीं लगता कि हमें इस बारे में आज बात करने की जरूरत है। जाहिर है, कप्तानी बदलने के साथ, आम तौर पर यही सोचा जाता है।’
अगरकर ने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले जो नियम बनाया गया था कि खिलाड़ियों को जब भी उपलब्ध हो, घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, वह रोहित और कोहली पर भी लागू होता है। अगरकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने कुछ साल पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आपको पर्याप्त लंबा ब्रेक मिला है, तो यही एकमात्र तरीका है जिससे आप खुद को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं और क्रिकेट खेल सकते हैं। आप जिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे हैं, उसमें यह संभव है या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अगर खिलाड़ी खाली हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।’