भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीते हुए 6 महीने हो गए हैं। इसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वनडे में भी उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऋषभ पंत के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता। भारत की जीत के बाद जोरदार जश्न मना। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार (15 अगस्त) को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।

“भैया,ये स्टंप लेकर कहां जा रहे हो?”

इसमें ड्रेसिंग रूम में हुई मस्ती से लेकर कप्तान रोहित के साथ हल्की-फुल्की बातचीत ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा। इस वीडियो में पंत को रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की प्रतिक्रियाएं रिकॉर्ड कर रहे थे। वह अंत में रोहित से पूछते हैं, “भैया,ये स्टंप लेकर कहां जा रहे हो?”

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: क्या गिल-जायसवाल और श्रेयस लौटेंगे? कहीं तिलक-रिंकू की न चढ़ जाए बलि

“हर बार थोड़ी रिटायरमेंट लेता रहूंगा?”

रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या… रिटायरमेंट ले लूं? हर बार जीतेंगे तो हर बार थोड़ी रिटायरमेंट लेता रहूंगा?” इस पर पंत ने हंसते हुए कहा, “हम तो चाहते हैं खेलो।” रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का यह दूसरा आईसीसी खिताब था। इससे पहले 2024 में भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया।

कब मैदान पर दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के बाद वह मैदान से दूर हैं। रोहित-विराट अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर दिखेंगे। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।