भारत का आयरलैंड दौरा खत्म हो चुका है और अब फैंस की नजरें एशिया कप पर टिकी हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। श्रीलंका रवाना होने से टीम इंडिया बेंगलुरु जाएगी। मुंबई से बेंगलुरु जाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को खास संदेश दिया।

रोहित शर्मा ने दिया फैंस को संदेश

रोहित शर्मा बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे जहां पपराजी ने उन्हें घेर लिया। रोहित की तस्वीर लेते हुए एक पैप ने कहा, ‘सर एशिया कप का इंतजार है।’ रोहित यह बात सुनकर मुस्कुराने लगे और कहा, ‘जीतेंगे-जीतेंगे’। फैंस रोहित शर्मा का विश्वास देखकर काफी खुश हो गए। रोहित का वीडियो फैंस को काफी पसंद आया।

खिलाड़ियों को देना है फिटनेस टेस्ट

भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल 18 खिलाड़ियों को बेंगलुरु के अलूर में फिटनेस और मेडिकल टेस्ट देना है। इसी के आधार पर खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की मानी जाएगी। जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में आयरलैंड में सीरीज खेली है उनके अलावा ज्यादातर खिलाड़ियों का नियमित फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य है। यहां खिलाड़ियों का ब्लड टेस्ट भी होगा।

रिहैब में थे कई खिलाड़ी

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे जो कि एनसीए में रिहैब में थे। एशिया कप में उनकी वापसी हुई है जिससे उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ गई है। सेलेक्शन से पहले केएल राहुल और अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे थे। यह दोनों खिलाड़ी क्रमश: जांघ और पीठ दर्द से उबर कर वापसी कर रहे हैं। । चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने जहां अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया वहीं राहुल की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (राहुल के बैकअप के रूप में)