India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने रविवार (21 अक्टूबर) को गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। जीत के लिए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में जहां नाबाद 152 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 140 रन बनाए। राेहित शर्मा का यह 20वां वनडे शतक था, वहीं, विराट कोहली का 36वां वनडे शतक था। इस मैच में दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने सिर्फ शतक ही नहीं लगाए, बल्कि कई सारे रिकॉर्ड्स भी टूटे हैं।

* रोहित शर्मा ने छठी बार एकदिवसीय मैच में 150 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैच में 150 रन सबसे अधिक बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर हो गया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और डेविड वार्नर ने पांच-पांच बार 150 रनों के आंकड़े को छुआ है।

* यह तीसरी बार है जब वनडे मैच में दो भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 140 रन बनाए।

* यह छठी बार है जब रोहित शर्मा ने एक वनडे पारी में कम से कम छह छक्के लगाए हैं। शाहिद अफरीदी ऐसा 13 बार और क्रिस गेल ऐसा 9 बार कर चुके हैं।

* भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मात्र 87 पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बना लिए। सुनिल गावस्कर, जिन्होंने 86 पारी में 4000 रन बनाए थे, के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं।

* पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा पिछले 9 वनडे सीरीज से सभी में शतक बना रहे हैं।

* विराट कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

* रोहित शर्मा और विरोट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी की, जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

* यह पांचवी बार है जब रोहित शर्मा और विराट की जोड़ी ने 200 रन से अधिक की साझेदारी की। यह किसी भी बल्लेबाज जोड़ी द्वारा की गई अधिकतम साझेदारी है।

* विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 14वीं बार शतक बनाया, जो कि दूसरा सबसे अधिक है। एबी डिविलियर्स कप्तान के तौर पर खेलते हुए 13 शतक बनाए हैं। वहीं, रिंकी पोटिंग ने 22 शतक बनाए हैं। विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

* यह पांचवी बार है जब विराट कोहली ने भारत के एक कैलेंडर इयर में 2000 रन बनाए हैं।