Kapil Dev on World Cup: वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कड़े फैसले लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केवल विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निर्भर रहकर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना जा सकता। गौरतलब है कि इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) होना है। टीम इंडिया (Team India) साल 2013 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बीच कपिल देव (Kapil Dev) का यह बयान आया है।

कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज पर कहा, ” आप विराट और रोहित पर या 2-3 प्लेयर्स पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा कभी भी नहीं हो सकता। आपको अपनी टीम पर विश्वास होना चाहिए। क्या हमारे पास ऐसी टीम है? क्या हमारे पास कुछ मैच विनर हैं? हां बिल्कुल! हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप दिला सकते हैं। अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो कोच, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। व्यक्तिगत हितों के बारे में न सोचकर और उन्हें टीम के बारे में सोचना होगा।”

Rohit Sharma और Virat Kohli का आखिरी वर्ल्ड कप?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, “सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि विश्व कप भारत में होगा। परिस्थितियों को हमसे बेहतर कोई नहीं जानता। पिछले 8-10 वर्षों से, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के दो सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटर रहे हैं। कई लोगों ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि क्या यह विराट और रोहित का आखिरी विश्व कप होगा? मेरा मानना है कि वे खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी। फिटनेस अहम भूमिका निभाएगी। बहुत सारे युवा सामने आ रहे हैं, क्या वे उनका मुकाबला कर पाएंगे? यह एक प्रश्न है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कैसे खेलते हैं। काबिलियत की कोई कमी नहीं है।”

Kapil Dev का युवा खिलाड़ियों को संदेश

कपिल देव ने युवाओं को सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौके का फायदा उठाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपकी टीम के स्तंभ बनते हैं। टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इसे तोड़ना होगा और कम से कम ऐसे 5-6 खिलाड़ी तैयार करने होंगे। इसलिए मैं कहता हूं आप रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर निर्भर नहीं रह सकते। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपनी जिम्मेदारी को निभाए। युवाओं को साबित करना होगा कि ‘यह हमारा समय है।