शिखर धवन ने कई भारतीय बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई, लेकिन रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी सबसे सफल रही। धवन ने रोहित शर्मा के साथ वनडे प्रारूप में भारत के लिए लंबे समय तक ओपन किया और इस दौरान इन दोनों के बीच कई अहम साझेदारियां हुई जिसकी वजह से टीम को कई बार जीत मिली। इन दोनों बल्लेबाजों की बीच का तालमेल हमेशा ही गजब का रहा और इसकी वजह से ही ये जोड़ी वनडे की सबसे सफल जोड़ियों में से एक गिनी जाती है।

वनडे में धवन-रोहित के बीच हुई 5193 रन की साझेदारी

धवन और रोहित की जोड़ी वनडे प्रारूप में कितनी सफल रही इसकी गवाही आंकड़े साफ तौर पर देते हैं। इन दोनों ने वनडे में 117 पारियों में टीम के लिए ओपन किया और इस दौरान दोनों ने मिलकर 5193 रन की साझेदारी की। इन पारियों में दोनों का औसत 45.15 का रहा जो अपने आप में काफी शानदार है। रोहित और धवन के बीच 18 बार शतकीय साझेदारी हुई जबकि दोनों ने 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

रोहित शर्मा और शिखर धवन का वनडे में ओपनिंग जोड़ी के रूप में प्रदर्शन

पारी – 117
रन – 5193
औसत – 45.15
100 से अधिक की साझेदारी – 18 बार
50 से अधिक की साझेदारी – 15 बार

2013 से आईसीसी के सीमित ओवर टूर्नामेंट में धवन ने बनाए 1312 रन

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान 24 अगस्त को कर दिया, लेकिन साल 2013 से इस डेट तक आईसीसी के सीमित ओवर टूर्नामेंट में उन्होंने 1312 रन भारत के लिए 27 पारियों में बनाए। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर 3054 रन के साथ विराट कोहली पहले तो वहीं 2891 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

2013 से ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

3054 रन – विराट कोहली (66 पारी)
2891 रन – रोहित शर्मा (68 पारी)
1312 रन – शिखर धवन (27 पारी)
1135 रन – केएल राहुल (30 पारी)
743 रन – एमएस धोनी (27 पारी)