भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विंडीज के गेंदबाजों को पस्त किया तो उसके बाद धारदार गेंदबाजी भी की लेकिन भारतीय टीम की फील्डिंग सवालों के घेरे में रही। वहीं, मैदान रोहित-पंत के बीच फील्डिंग को लेकर ही कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, पंत की एक गलती पर रोहित शर्मा कुछ इस तरह नाराज हुए कि उनके मुंह से गाली निकलने लगी। उनकी यह आवाजें स्टंप माइक में कैद हो गईं। हुआ यूं कि वेस्टइंडीज की पारी के 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर ने लेग साइड पर गेंद को खेलकर एक रन लिया।
पंत ने तुरंत गेंद को पकड़ा और उसे गेंदबाजी के छोर पर फेंका। बस इसी बात से रोहित शर्मा नाराज हो गए। रोहित को लग रहा था कि पंत को बैटिंग के छोर पर गेंद फेंकनी चाहिए थी जहां शे होप रन आउट हो सकते थे और इसीलिए वो भड़क गए और उनके मुंह से गाली निकल गई।
#RohitSharma to #RishabhPant #INDvWI pic.twitter.com/gKlVbQDPGX
— Snehadri Sarkar (@amSnehadri) December 18, 2019
हालांकि इसके बाद कुलदीप ने हैट्रिक लेकर मैच का नक्शा बदल दिया और भारत के पक्ष में मैच ला दिया। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 159 और केएल राहुल की 102 रनों की पारी की बदौलत कमाल किया।
इसके बाद अय्यर और पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की जिसके दम पर भारत ने विंडीज के सामने 388 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इसके जवाब में विंडीज की टीम 280 रनों पर ही सिमट गई। इसके चलते यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
