पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में मुंबई इंडियंस में केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हालांकि उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप पर है जो कि लीग खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही शुरू हो जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप जीतने का का मौका चूकने के बाद भारतीय टीम अब रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से कमी पूरी करना चाहेंगे। हालांकि रोहित के लिए उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड चिंता का सबब है। रोहित साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप के दौरान टीम के कप्तान थे। वहीं 2021 में वह विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे।

बीते दो टी20 वर्ल्ड कप में शांत है रोहित का बल्ला

अगर बीते दो टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने 11 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 26.36 के औसत से केवल 290 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल तीन ही अर्धशतक निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रहा है। रोहित के बल्ले से जो तीन अर्धशतक निकले वह भी कमजोर टीम के खिलाफ थे। उन्होंने अफगानिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ 50+ की पारी खेली है।

बड़ी टीम के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेला जिसमें वह केवल दो रन बना पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से 14 ही रन निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में चार रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने एक मैच खेला और 15 ही रन बनाए हैं। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना नहीं हुआ है।

2021 और 2022 T20 World Cup में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टीमेंमैचपारीनाबादरनउच्चतम स्कोरस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
अफगानिस्तान1107474157.4401
बांग्लादेश110222500
इंग्लैंड110272796.4200
नामीबिया1105656151.3501
नीदरलैंड्स1105353135.8901
न्यूजीलैंड110141410000
पाकिस्तान220445000
स्कॉटलैंड1103030187.500
साउथ अफ्रीका1101515107.1400
जिम्बाब्वे1101515115.3800