प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बेंगलुरू बुल्स काफी प्रयास के बाद भी बंगाल वॉरियर्स को मात नहीं दे पाई। बंगाल ने शनिवार को बेंगलुरू को 33-29 से मात दी। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में पिछड़ने के बाद बेंगलुरू ने वापसी तो की लेकिन वह हार नहीं टाल पाई। पहले हाफ में बंगाल ने बेंगलुरू पर दबाव बनाते हुए आठ अंकों की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ के खत्म होते-होते बेंगलुरू ने उस पर दबाव बना लिया था, लेकिन सही समय पर संभलते हुए बंगाल ने मैच जीत लिया।
बंगाल की टीम ने पहले हाफ में शुरू से ही बेंगलुरू को पीछे रखा और लगातर अंक लेती रही। चौथे मिनट तक ही उसने 5-1 की बढ़त ले ली थी। बेंगलुरू ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 3-6 किया लेकिन वह इसके बाद कभी बराबरी नहीं कर पाई। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 18-10 की बढ़त ले ली थी।
यहां पढ़ें Dabang Delhi vs Puneri Paltan, Pro Kabaddi 2017 :
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी बंगाल की टीम हावी रही। वह 30वें मिनट में 25-15 से आगे थी। हरिश नाइक ने सफल रेड मारते हुए बेंगलुरू को एक अंक दिलाया। यहां से बेंगलुरु की वापसी कोशिशें तेज हो गई थीं।
मैच में पांच मिनट का खेल बचा था और बेंगलुरू ने 24-26 का स्कोर कर लिया था। यहां से बंगाल ने अपने आप को संभाला और वापसी करते हुए मैच जीत लिया। बेंगलुरु के लिए हरिश ने 11 अंक लिए। बंगाल के लिए मनिंदर ने नौ और दीपक नरवाल ने सात अंक लिए।
यहां पढ़ें Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors, Pro Kabaddi 2017 Live Score :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”375″]
-बंगाल वॉरियर्स ने मुकाबला 33-29 से जीता।
–मनिंदर सिंह ने सुपर रेड की। बंगाल 32, बेंगलुरु 27
-मैच खत्म होने में ढाई मिनट बाकी। बंगाल के पास महज 2 अंक की लीड बाकी।
-दीपक नरवाल फिर से आउट। बेंगलुरु 26, बंगाल 27
-दीपक नरवाल को कुलदीप ने डाइव कर दबोचा। बंगाल के पास 7 अंक की लीड।
-दीपक नरवाल ने 7 रेड अंक जुटा लिए हैं।
-बेंगलुरु की ओर से हरीश नाइक ने 5 अंकों का योगदान दिया है।
-मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। इसी बीच हरीश नाइक ने रेड में प्वाइंट जुटाए। बंगाल 26, बेंगलुरु 17
-दीपक नरवाल ने कुलदीप सिंह को आउट किया। बेंगलुरु 16, बंगाल 26
-रोहित कुमार रेड में टैकल। बेंगलुरु 15, बंगाल 25
-अंपायर्स ने टाइम आउट लिया।
-रोहित कुमार 30 मिनट तक सिर्फ 1 ही अंक ले सके हैं। बंगाल 24, बेंगलुरु 15
-रण सिंह ने अजय को एंकल होल्ड किया। बंगाल 24, बेंगलुरु 14
-बेंगलुरु ने अपना रिव्यू खो दिया है।
-बंगाल के दीपक नरवाल ने बोनस अंक लिया। बंगाल 23, बेंगलुरु 14
-अजय कुमार रेड में सफल। बेंगलुरु 14, बंगाल 21
-मैच खत्म होने में 15 मिनट बाकी। बंगाल के पास 7 अंक की लीड।
-रोहित रेड को रेड में दीपक ने बैक होल्ड किया। बंगाल 20, बेंगलुरु 12
-डू ऑर डाई रेड में रविंदर ने विनोद कुमार को आउट किया। बेंगलुरु 11, बंगाल 18
-दूसरा हाफ शुरू।
-बंगाल की ओर से दीपक और सुरजीत ने सबसे अधिक 5-5 अंक बना लिए हैं।
–पहले हाफ तक बंगाल ने 18-10 से लीड बना रखी है।
-जैंग कुन ली अभी तक सिर्फ 1 ही रेड प्वाइंट ले सके हैं।
-अजय कुमार को बंगाल के डिफेंस ने दबोचा। बंगाल लगातार लीड में। बेंगलुरु 9, बंगाल 18
-रविंदर पहल ने मनिंदर को टैकल किया। बंगाल के पास 7 अंक की बढ़त। बंगाल 16, बेंगलुरु 9
-डू ऑर डाई रेड में कुलदीप ने हरीश नाइक को थाई होल्ड किया। बेंगलुरु 8, बंगाल 16
-मनिंदर रेड में टैकल। बेंगलुरु 7, बंगाल 13
-दीपक नरवाल ने 5 रेड में 4 अंक हासिल किए हैं। बंगाल 13, बेंगलुरु 6
–बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट। बंगाल के पास 8 अंक की बढ़त। बेंगलुरु 4
-बेंगुलुरु के कप्तान रोहित कुमार रेड में नाकाम। बंगाल 6, बेंगलुरु 3
-बेंगलुरु ने जैंग कुन ली को सुपर टैकल किया। बंगाल के पास 2 अंक की लीड शेष।
-मैच के 15वें मिनट तक बंगाल 5, बेंगलुरु 1
-रोहित कुमार को बंगाल के डिफेंस ने दबोचा। बंगाल 2, बेंगलुरु 1
-हरीश नाइक की सफल रेड। बेंगलुरु ने भी खाता खोला।
-बंगाल की तरफ दीपक नरवाल ने बोनस के जरिए मैच का पहला अंक लिया।
–बेंगलुरु ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-बॉलिवुड स्टार मैच देखने स्टेडियम में मौजूद हैं।
-मैच अब से आधे घंटे में शुरू होने जा रहा है। दर्शकों में खासा रोमांच देखने को मिल रहा है।
-बेंगलुरु को अपने रेडर अजय कुमार से खासा उम्मीदें हैं।
-बंगाल की ओर से वजीर सिंह शानदार रेड कर रहे हैं। वहीं जैंग कुन ली भी जबरदस्त फॉर्म में हैं।
-बेंगलुरु बुल्स : L, T, W, L, L, L, L, L, L, W, T, L, L, W, W
-बंगाल वॉरियर्स का इस सीजन सफर : T, W, T, L, L, W, T, W, W, T, W, T, L, L, W, W
बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर, वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैंग कुन ली
बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

