भारत के पूर्व बैट्समैन संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है, लेकिन भारत को भी इस टाइटल के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 सीजन के बाद से भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और भारत की कोशिश इस बार भी उसे हराने की होगी।
भारत की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी होंगी, लेकिन संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम की कमजोर कड़ी बताते हुए कहा कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज अब अपने रंग में नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवाओं के बारे में बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि इन दोनों को मौके का फायदा उठाना होगा। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को भारतीय टीम का एकमात्र खिलाड़ी बताया जो इस समय अपने रंग में है।
अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं रोहित-कोहली
संजय मांजरेकर ने स्पोर्टीफाई विद पीआरजी पर बात करते हुए कहा कि यह मुश्किल हो सकता है। विराट और रोहित दोनों ही अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। वे अपनी क्षमताओं के शिखर पर नहीं हैं और यशस्वी जायसवाल व शुभमन गिल जैसे अन्य खिलाड़ियों को इस अवसर पर खुद को साबित करना होगा। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली और रोहित दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। रोहित ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सीरीज में केवल 42 रन ही बना पाए तो वहीं दूसरी तरफ कोहली ने चार पारियों में 99 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजी है स्टेबल
भारत की गेंदबाजी के बारे में मांजरेकर ने कहा कि ये विभाग पूरी तरह से व्यवस्थित दिख रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में वो चमक नहीं दिख रही है जो पहले हुआ करती थी। भारतीय टीम फिर भी काफी स्टेबल है, लेकिन जहां तक कंगारू टीम का सवाल है उस टीम में वो बात नहीं है जो पहले दिखती थी। पहले वो चैंपियन की तरह से दिखते थे, खेलते थे, लेकिन अब वैसा नहीं है। आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी और पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और यह डे-नाइट होगा। तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा में होगा जबकि चौथा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। सीरीज का समापन 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नए साल के टेस्ट के साथ होगा।