सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीन साल बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नव नियुक्त् प्रबंध निदेशक रॉब की को लगता है कि इस बल्लेबाज ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण पर्याप्त समय टीम से बाहर रहकर बिता दिया है। हेल्स को 2019 में इंग्लैंड की एकदिवसीय विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था।
‘गार्डियन’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगा था। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हेल्स इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 2019 में खेले थे। विश्व भर की टी20 लीग खेलने वाले हेल्स ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया था।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने हेल्स को मेगा ऑक्शन से पहले 1.20 करोड़ में खरीदा था। ‘गार्डियन’ के अनुसार रॉब की ने कहा, ‘‘मुझे उस निर्णय में शामिल लोगों से बात करनी होगी, लेकिन मेरे हिसाब से एलेक्स हेल्स चयन के लिये उपलब्ध होंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने पर्याप्त समय बाहर बिता दिया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। यह अलग तरह की बहस है।’’
हेल्स के करियर पर नजर- दाएं हाथ के बल्लेबाज हेल्स ने 11 टेस्ट की 11 पारियों में 27.29 की औसत से 573 रन बनाए हैं। इसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 70 वनडे के 67 पारियों में 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2419 रन बनाए। 37.8 उनका औसत रहा। वहीं 60 टी-20 में 31.02 की औसत से 1644 रन बनाए। इसमें उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए।
आईपीएल में खेले हैं छह मैच- हेल्स ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उन्हें ज्यादा मैच खेलने को मौका नहीं मिला और उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। छह मैचों की छह पारियों में उन्होंने 24.67 की औसत से 148 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक या शतक नहीं लगा सके। उनका हाई स्कोर 45 रन है।