रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 से 21 मार्च के बीच खेले गए थे। टूर्नामेंट के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम चैंपियन बनी। कोरोनावायरस के कारण पिछले साल टूर्नामेंट में चार मैच ही हो सका था। उसके आगे इस साल खेला गया। टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के कोविड19 पॉजिटिव होने फैंस हैरान हैं। अब तक तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

सबसे पहले सचिन तेंदुलकर संक्रमित हुए थे। उनके बाद यूसुफ पठान और अब सुब्रमण्यम बद्रीनाथ पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी रविवार (28 मार्च) को ट्वीट कर दी। बद्रीनाथ ने कहा, ‘‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं। अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं।’’ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले बद्रीनाथ ने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी।

बद्रीनाथ ने भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 मैच में हिस्सा लिया। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं था। बद्रीनाथ ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने अपना पहला वनडे 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मैच में उन्होंने नाबाद 27 रन बनाए थे। मुश्किल समय में उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

बद्रीनाथ से पहले कोरोना पॉजिटिव होने वाले सचिन ने कहा था, ‘‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं।’’ सचिन भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच में खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।