हाल ही में संपन्न एमर्जिंग टीम्स एशिया कप में रियान पराग की खराब प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी। इससे पहले आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उन्होंने भूलने वाला प्रदर्शन किया। पराग ने 7 मैचों में 13 की औसत से केवल 78 रन बनाए। फ्रेंचाइजी के लिए भरपूर मौके मिलने के बावजूद वह उसका फायदा नहीं उठा सके। 54 मैचों के बाद उनका बल्लेबाजी औसत 16.22 है।
देवधर ट्रॉफी में रियान पराग बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने 86.33 के औसत और 133.51 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं। 22 वर्षीय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह आलोचकों और ट्रोल्स से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा कि वह कुछ भी चीज को हल्के में नहीं लेते हैं। वह खूब मेहनत करते हैं, लेकिन इसका बखान सोशल मीडिया पर नहीं करता।
लोग सोचते हैं मैं चीजों को हल्के में लेता हूं
पराग ने क्रिकेट डॉट कॉम में बातचीत के दौरान कहा, “मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि लोग सोचते हैं कि मैं चीजों को हल्के में लेता हूं। मेरे कुछ संबंध या स्रोत हैं और वह बिल्कुल गलत है। मैंने आपको अपनी सफर के बारे में बताया था। असम के खिलाड़ी आईपीएल लेवल पर नहीं खेले हैं। मैं अभी बहुत कुछ खेलूंगा। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता। मैं कितनी मेहनत करता हूं इसके बारे में आप उन लोगों से पूछ सकते हैं जो मेरे करीब हैं। यह सब किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर इसका बखान नहीं करता। यदि आप मुझे जानना नहीं चाहते तो आप कुछ धारणाएं बना सकते हैं।”
रियान पराग बोले – लोग क्या सोचते हैं इसकी परवाह नहीं
पराग ने आगे कहा, ” मुझे फर्क नहीं पड़ता। मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं उसी तरह से क्रिकेट खेलता रहूंगा, जिस तरह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। यानी मैं मजा लेकर खेलना चाहता हूं। मेरे लिए प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता, जब तक मैं आनंद ले रहा हूं मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक है। “