इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। भारत के दो टॉप खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से 8 दिन पहले रोहित की पत्नी रितिक सजदेह ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसमें वो हिटमैन के साथ दिखाई दे रही हैं।

रितिका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ दिल की इमोजी दी। उनकी इस तस्वीर को अब तक 4 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद की है। मशहूर स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- हेलो प्यारे लोग। इस पर रितिका ने भी उन्हें इमोजी के जरिए हेलो कहा। रितिका-रोहित की इस तस्वीर को टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर ने लाइक और शार्दुल ठाकुर ने लाइक किया है। रितिका अपनी बेटी समायरा के साथ चेन्नई गई हैं। वे वहां रोहित शर्मा के साथ रहेंगी। मुंबई अपने शुरुआती 5 मैच यहीं खेलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

लोगों ने भी इस पर मजेदार कमेंट किए। कुछ ने रितिका से समायरा के बारे में पूछा तो कुछ ने कहा कि ये क्रिकेट जगत की सबसे प्यारी जोड़ी है। रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। दोनों इसके बाद 30 दिसंबर 2018 को दोनों माता-पिता बने थे। रितिका ने समायरा को जन्म दिया था। हिटमैन वे एक विज्ञापन की शूटिंग पर रितिका से मिले थे। पहले तो उन्हें वो घमंडी लगीं, लेकिन बाद में दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया। दोनों के मिलने में युवराज सिंह का अहम योगदान था।

रोहित के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 38 टेस्ट, 227 वनडे और 111 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 2615, वनडे में 9205 और टेस्ट में 2864 रन बनाए हैं। आईपीएल में रोहित ने 200 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने 200वें मैच में मुंबई की टीम को फाइनल जिताया था। पिछले साल खिताबी मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। रोहित के 200 आईपीएल मैच में 5230 रन बनाए हैं।