भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत किस हालत में हैं और क्या कर रहे हैं ये जानने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब रहते हैं और अब पंत ने खुद बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है वो ठीक हैं और अब अपनी फिटनेस की तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं। इसका कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि “छोटी चीजें, बड़ी चीजें और बीच में हर चीज के लिए आभारी हूं।”

ऋषभ पंत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पूल में नजर आ रहे हैं और वो धीरे-धीरे स्टिक के सहारे चल रहे हैं। पंत का ये वीडियो देखकर यही लग रहा है कि वो धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं। ऋषभ पंत पिछले साल एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उसमें उन्हें गंभीर चोटें आई तीं। वैसे रिषभ पंत अपने फैंस को अपनी स्वास्थ्य संबंधी प्रगति से अपडेट करवाने के लिए अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं जिससे कि सभी वो उनकी स्थिति की जानकारी मिलती रहे।

पंत ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शतरंज खेलते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। छत की टेबल पर उसके सामने शतरंज की बिसात पड़ी थी, साथ ही एक खाली कुर्सी भी थी। वह किसी के साथ शतरंज खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज किसके साथ खेल रहा था। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया था कि क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि कौन खेल रहा है?

इससे पहले, पंत ने लिगामेंट टियर से संबंधित अपनी सर्जरी पर अपडेट दिया था। पंत ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। ठीक होने की राह शुरू हो गई है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। पंत ने आगे कहा था कि मैं तहे दिल से अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी आपकी तरह के शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।” आपको बता दें कि पंत को ठीक होने में लंबा समय लगेगा और वह आईपीएल 2023 और शायद इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में नहीं खेल पाएंगे।