जोहासनिसबर्ग के वांडरर्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरी दिन काफी गहमागहमी देखने को मिली। जहां पहले ऋषभ पंत और वान डर डूसेन के बीच शाब्दिक बहस हुई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज मार्को यानसन के बीच भी झड़प देखने को मिली।

दरअसल भारत की दूसरी पारी के दौरान 39वें ओवर की दूसरे गेंद से पहले ऋषभ पंत क्रीज पर पहुंचे और वे अंपायर से गार्ड ले रहे थे। उसी दौरान शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे वान डर डूसेन ने दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर द्वारा कैच छूटने पर छींठाकशी की। जिसके जवाब में पंत ने उनसे कहा- अपना मुंह बंद रखें।

पंत और डूसेन के बीच हुई ये बातें स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हुईं। पंत को ये कहते सुना गया अंग्रेजी में कि,’अगर आपको आधी जानकारी है तो बेहतर है अपना मुंह बंद रखें।’ हालांकि ये बहस बाजी बाद में पंत को ही भारी पड़ गई। इसके बाद तीसरी गेंद पर ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कगिसो रबाडा पर अटैक कर आगे बढ़कर शॉट खेलनी की कोशिश की। लेकिन उनके बैट से लगकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई और वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें कि मैच के दूसरे दिन डूसेन 17 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनको शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। हालांकि रिप्ले में ये दिख रहा था कि कैच जमीन में छू रहा है। लेकिन डूसेन खुद क्रीज छोड़ कर वापस लौटने लगे थे। बाद में पंत के इस कैच और डूसेन के विकेट ने काफी सुर्खियां बटोरीं।

बुमराह ने भी यानसन को दिया मुंहतोड़ जवाब

तीसरे ही दिन एक और वाकिया हुआ जब जसप्रीत बुमराह और मार्को यानसन के बीच नोकझोंक देखने को मिली। यानसन ने एक बाउंसर गेंद फेंकी जिसके बाद उन्होंने बुमराह पर कुछ कमेंट किया। इसके बाद बुमराह और यानसन एक दूसरे की तरफ चार्ज कर आमने-सामने आ गए। बाद में अंपायर मरायस एरसमस ने बीच-बचाव किया। इसके बाद बुमराह ने यानसन की अगली शॉर्ट बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे डाला।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। वांडरर्स जहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा था वहां मेजबानों ने मैच पर पकड़ बना ली है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन की समाप्ति तक मेजबान टीम ने 2 विकेट पर 118 रन बना लिए। सीरीज में बराबरी करने से दक्षिण अफ्रीका बस 122 रन दूर है और 8 विकेट उसके हाथ में हैं।