Rishabh Pant Catch vs Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फिल्डर हैं। उनसे शायद ही कभी कैच छूटता है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्लिप में खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों से गेंद छिटक गई, लेकिन फिर भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुस्तैदी के कारण टीम इंडिया (Team India) को विकेट मिल गया।
मामला चट्टोग्राम टेस्ट (Chattogram Test) के चौथे दिन के लंच के बाद के खेल का है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल हसन शंतो (Nazmul Hasan Shanto) और जाकिर हसन (Zakir Hasan) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी। दोनों के बीच 124 की साझेदारी हो गई थी। उमेश यादव (Umesh Yadav) ने यह साझेदारी तोड़ी।
ऋषभ पंत ने लपका शानदार कैच (Rishabh Pant stunning Catch)
उमेश यादव (Umesh Yadav) की बाहर जाती गेंद को 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे नजमुल हसन शंतो (Nazmul Hasan Shanto) ने शॉट खेला। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और फर्स्ट स्लिप में खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गई। गेंद उनके हाथ छिटक गई, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गेंद पर नजरें गड़ाई रखीं और बाईं ओर छलांग लगाते हुए उन्होंने शानदार कैच लपका। इसका वीडियो नीचे आप देख सकते हैं।
नजमुल हसन शंतो के विकेट के बाद टीम इंडिया ने की वापसी (Team India made a comeback after Najumal Hasan Shanto wicket)
नजमुल हसन शंतो (Nazmul Hasan Shanto) के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। टीम ने टी ब्रेक तक 3 विकेट चटका लिए। यासिर अली (Yasir Ali) को 5 रन पर आउट करके अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद लिटन दास (Liton Das) को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 19 रन पर आउट किया। टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 513 रन का टारगेट दिया है।