भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले 8 महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर में हुए एक भीषण कार हादसे में वो काफी गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए थे और बाद में उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। उसके बाद से वो रिकवरी की दौर से गुजर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर एनसीए में जमकर काम कर रहे हैं।
ऋषभ पंत की जरूरत कई मौकों पर टीम को पड़ी और उनकी कमी भी टीम को खली। अब कई अहम टूर्नामेंट सामने है और अगर वो तब तक फिट हो जाते हैं तो यह भारतीय टीम के काफी हितकारी होगा। वहीं पंत भी मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।
140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद का सामना कर रहे हैं पंत
ऋषभ पंत जहां एक तरफ अपनी फिटनेस पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेट्स पर उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है। उनकी रिकवरी भी काफी अच्छी और तेज गति से हो रही है। रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक, पंत ने नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक तेज रफ्तार वाली गेंदों का सामना करना शुरू कर दिया है। वो अब काफी अच्छी तरह से कीपिंग भी कर रहे हैं और अब उनका अगला और बड़ा लक्ष्य तेज बॉडी मूवमेंट हासिल करना होगा। हालांकि तेज बॉडी मूवमेंट करने में उन्हें अभी कुछ महीनों का वक्त लग सकता है।
पंत को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक उन्हें तेज गेंद खेलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रहा है और वो शरीर की हल्की मूवमेंट पर पूरी तरह से सामान्य दिख रहे हैं। उन्होंने कम तीव्रता के साथ विकेटकींपिंग भी करनी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें तेज शारीरिक गतिविधि हासिल करने में कुछ वक्त लगेगा।
मेडिकल स्टाफ और प्रशिक्षकों को पूरा भरोसा है कि वह अगले कुछ महीनों में इसे भी हासिल कर लेंगे और सभी उनके इतनी जल्दी रिकवरी करने को लेकर थोड़े आश्चर्यचकित भी हैं। आपको बता दें कि अपनी इंजरी की वजह से ऋषभ पंत पिछले 8 महीनों में किसी भी क्रिकेट सीरीज में नहीं खेल पाए हैं जिसमें आईपीएल 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे अहम इवेंट शामिल हैं।