दिल्ली के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 88 गेंद में 87 रन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के चार विकेट की मदद से भारत ने अंडर 19 त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के मैच में अफगानिस्तान को 33 रन से हराया। भारत के अब दो मैचों में नौ अंक है।

पहले मैच में शुक्रवार को भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम जवाब में 47.3 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई। खलील के अलावा बंगाल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक ने दो विकेट लिए।

पहले मैच में बांग्लादेश को हराने वाली भारतीय टीम में आठ बदलाव किए गए। युवा टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अपेक्षाओं पर खरे उतरे और जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (2) का विकेट उस समय गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर पांच ही रन टंगे थे। इसके बाद पत ने अमनदीप खरे और कप्तान रिकी भुइ के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। खरे ने 30 गेंद में 24 और भुई ने 47 गेंद में 27 रन बनाए।

दिल्ली के रणजी ट्राफी विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो घंटे की अपनी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाए। वे एलबीडब्लू के विवादित फैसले पर आउट हुए। उनके बाद कप्तान भुई भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। छठे नंबर के बल्लेबाज महीपाल लोमरोर ने 62 गेंद में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए। लोमरोर ने बाद में दो विकेट भी लिए और आखरी बल्लेबाज करीम जन्नत को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित की।