भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अब जल्दी ही मैदान पर उनकी वापसी हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 में खेल सकते हैं। बहरहाल पंत ने उस कार हादसे और अपने जीवन से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में बताया।

लगा जैसे मेरे जीवन की कहानी खत्म हो गई

कार हादसे की कहानी सुनाते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर ऋषभ पंत रो पड़े और कहा कि जब यह दुर्घटना घटी तब मुझे लगा कि इस वर्ल्ड कप में मेरा काम खत्म हो गया। मैंने ईश्वर के बारे में सोचा और लगा कि सब समाप्त हो गया, लेकिन जब मैं होश में आया तब मैंने महसूस किया कि भगवान ने मुझे जाने नहीं दिया।

माही भाई से है खास रिश्ता

ऋषभ पंत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में एमएस धोनी भाई से बहुत कुछ सीखा है। माही भाई एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं खुलकर हर बात कर सकता हूं। मैंने उनके साथ उन चीजों पर चर्चा की जो मैं किसी और के साथ चर्चा करना पसंद नहीं करूंगा। मेरा उनके साथ इस तरह का रिश्ता है। मैं अक्सर एमएस धोनी भैया से मजाक करता हूं कि भैया आप लीजेंड हैं, अब मुझ पर दबाव है और यह अनुचित है माही भैया।

हमें रिश-बॉल सीखने की जरूरत

पंत ने कहा कि इंग्लैंड जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेलता है उसका आनंद लीजिए और मुझे ऐसे ही खेलने की आदत है। रोहित शर्मा भैया हमेशा मजाक करते रहते हैं कि हमें रिश-बॉल सीखने की जरूरत है। उन्होंने मुझसे कहा कि आप इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की कला जानते हैं, लेकिन दूसरों को ऐसी शैली सीखने की जरूरत है।