भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहद मजाकिया हैं और मैच के दौरान वो मैदान पर प्यारी हरकतें करते हुए नजर आते रहते हैं। ऋषभ पंत का अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं और उनके बीच हंसी-मजाक चलता रहता है। अब इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने तन्मय भट्ट के यूट्यूब चैनल हल्के-फुल्के पल को साझा किया और कुछ मजेदार वाकये सुनाए। ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ अपनी बातचीत के बारे में एक मजेदार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब रोहित शर्मा मुंबईया अंदाज में बातचीत करते हैं तो उन्हें उनकी भाषा समझने में परेशानी होती है।

रोहित की ऑफ फील्ड बात समझ नहीं आती

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह रोहित शर्मा ने ऑन-फील्ड संकेत को तो समझ जाते हैं, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें अपने कप्तानी की ऑफ-फील्ड बातचीत थोड़ा भ्रमित कर देने वाली लगती है। पंत ने कहा कि मैं समझ जाता हूं कि वो मैदान पर क्या कह रहे हैं, लेकिन जब मैदान के बाहर की बात आती है तो मैं ज्यादा कुछ समझ नहीं पाता। वहीं उन्होंने आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को स्लेज करने वाली बात पर भी बात की।

कोहली को किया था परेशान

पंत ने बताया कि वो उस मैच में आरसीबी के खिलाफ नहीं खेल रहे थे क्योंकि स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा था, लेकिन उन्होंने कोहली को परेशान करने का तरीका खोज लिया। पंत के मुताबिक कोहली का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने खुद को स्क्रीन के पीछे खड़ा कर लिया और इसकी वजह से उस दवाब वाले मैच में कुछ हंसी के पल शामिल हो गए। उस मैच में डीसी को आरसीबी के हाथों 47 रन से हार मिली थी, लेकिन पंत की हरकत की वजह से वो मैच यादगार बन गया। पंत ने कहा कि ये हमारे लिए अहम मैच थै और हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थाी। मैं वह मैच नहीं खेल पाया और सोच रहा था कि मैं बाहर से क्या कर सकता हूं।

शास्त्री ने स्पिनर को खेलने का तरीका बताया

इस बातचीत के दौरान पंत ने स्वीकार किया कि पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ उनसे संबंध बेहतरीन हैं। शास्त्री ने मुझे पूरी स्वतंत्रता दी थी और हमारे बीच की समझ काफी अच्छी थी। पंत ने कहा वो मुझे कुछ न कुछ करने के लिए कहने के बजाए एक बेहतर विकल्प देते थे और मैं उनके इस तरह के अप्रोच पर विश्वास करता था। मुझे यह पसंद नहीं है जब कोई कहता है कि यह नहीं किया जा सकता है। पंत ने बताया कि शास्त्री ने ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट में चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑफ स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलना शुरू करने की सलाह दी थी।