31 दिसंबर 2022 को एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब आईपीएल 2024 से वापसी करने को तैयार हैं। पिछले 15 महीने से रिकवरी से गुजर रहे पंत ने एकबार फिर अपनी फिटनेस को साबित किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत ने बेंगलुरु के पास अलूर में एक प्रैक्टिस मैच खेला जिसके जरिए पंत ने आईपीएल में वापसी के संकेत दिए हैं।
बल्लेबाजी और कप्तानी को तैयार हैं पंत
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की वापसी को लेकर यह पुष्टि कर दी है कि वह खेलने और कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। 26 साल के ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत के बल्लेबाजी करने को लेकर कोई संशय नहीं है।
लंदन में पंत ने कराई सर्जरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीए में पिछले 15 महीने से रिकवरी से गुजर रहे पंत अब बैटिंग के लिए तैयार हो गए हैं। एनसीए में रिहैब से पहले पंत की लंदन में एक सर्जरी हुई थी। अब एनसीए से मंजूरी मिल जाने के बाद पंत जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ जाएंगे। बता दें कि पिछले साल पंत आईपीएल नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी की थी। आईपीएल 2024 का शेड्यूल अभी नहीं आया है। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद शेड्यूल जारी होने की संभावना है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाएंगे पंत?
ऋषभ पंत का आईपीएल 2024 में खेलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आईपीएल के जरिए ही पंत टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं। आईपीएल में पंत का प्रदर्शन ही उन्हें टी20 विश्व कप के लिए तैयार कर सकता है जो कि आईपीएल के ठीक बाद होगा। पिछले डेढ़ साल में पंत ने WTC फाइनल, एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट मिस किए हैं।