वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत में ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। विश्वकप में उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है। धवन ने पिछले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी दिक्कत है कि आखिर धवन के विकल्प के रूप में किसे टीम में शामिल किया जाए जो उनकी कमी को पूरा कर सकता है। इस बाबत इन खिलाड़ियों के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में देखें तो रोहित के साथ धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करते रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन ऐसे में नंबर 4 की कमी विराट कोहली के लिए फिर से एक बार सिर दर्द बनेगी। धवन के विकल्प के रूप में अंबाती रायडू, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के नाम को लेकर चर्चा चल रही है।
रायडू की बात करें तो वर्ल्ड कप में उन्हें शामिल करने को लेकर चर्चाओं का दौर तेज था लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी जगह टीम में विजय शंकर को तरजीह दी गई जिसका कारण उनका ऑलराउंड प्रदर्शन था। इसके बाद दूसरा नाम पंत का आता है जो अपनी आतिशी बल्लेबाजी और विकेटीपिंग के लिए सुर्खियों में रहते हैं। विकेटकीपर के तौर पर तो दिनेश कार्तिक और धोनी के रूप में टीम इंडिया के पास दो विकल्प पहले से मौजूद हैं। हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर और खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में पंत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। पंत ने पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए मुकाबले भी खेले हैं।
इसके बाद नाम आता है अय्यर का जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है लेकिन वो पारी को संभालने की काबिलियत रखते हैं और अभी हाल ही में आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। वहीं, रहाणे की अगर बात करें तो रहाणे का प्रदर्शन इंग्लैंड की पिचों पर काफी उम्दा रहा है और आईपीएल में उन्होंने एक शतक भी जड़ा था। हालांकि रहाणे काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाता है। भारत का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।