Rishabh Pant Update: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते पर वक्त हादसे का शिकार हो गए। खबर है कि उन्हें आगे इलाज के लिए मुंबई या दिल्ली लाया जा सकता है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर ने एएनआई को जानकारी दी है कि डीडीसीए की एक टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है। जरूरत पड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट करके ऋषभ पंत को दिल्ली लाया जाएगा। 25 वर्षीय क्रिकेट के दोस्त ने उन्हें अकेले घर न जाने की सलाह दी थी, जिसे वह नहीं माने।

इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोच देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) ने क्रिकबज को बताया था कि परिवार को पंत की हालत की जानकारी दी गई। वह स्थिर है, लेकिन लंबे इलाज की आवश्यकता है। उनके घुटने में लिगामेंट की चोट है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देहरादून के मैक्स अस्पताल को कोई भी सर्जरी नहीं करने की सलाह दी है। वहीं, ब्रेन और स्पाइन के स्कैन नॉर्मल बताए जा रहे हैं।

दोस्त की बात नहीं माने ऋषभ पंत (Rishabh Pant did not here Friend advice)

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, ऐसे में बोर्ड उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगा।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जाने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक दोस्त ने उन्हें अकेले गाड़ी से रुड़की न जाने की सलाह दी थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बात नहींं मानी और उन्होंने कहा कि वह मैनेज कर लेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड औवर्स सीरीज में नहीं चुने गए थे ऋषभ पंत (Rishabh Pant was not Selected in IND vs SL Series)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ढाका में दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।