दिल्ली ड्रिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन रणजी ट्रॉफी के लिए 17 जनवरी को अपनी टीम का चुनाव करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी मिल सकती है। दिल्ली को अपना अगला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है।

17 जनवरी को होगा टीम का चयन

टाइम्स ऑफ इंडिया ने डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा, ‘सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग 17 जनवरी की दोपहर को होगा, उम्मीद की जा रही है ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में कप्तानी करेंगे।’ दिल्ली की टीम के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है।

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी

दिल्ली का रणजी कैंप अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा जिसमें 38 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सीनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष गुरशण सिंह टीम का चयन करेंगे। पंत, कोहली और हर्षित राणा का नाम बाद में जोड़ा गया है। हालांकि वह खेलेंगे या नहीं यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं इस कारण वह उपलब्ध नहीं होंगे। विराट कोहली ने अब तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। कोहली हाल ही में मुंबई में दिखाई दिए थे. वे मुंबई से अलीबाग गए थे। वहीं पंत ने अपनी उपलब्धता के बारे रोहन जेटली को बता चुके हैं।

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

ऋषभ पंत फर्स्ट क्लास में अभी तक 4868 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है। पंत ने घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। बात करें लिस्ट ए की तो इस बल्लेबाज ने 67 मैचों में 1789 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खराब फॉर्म में हैं जिससे इस बात पर बहस चल रही है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलना चाहिए या नहीं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा जिससे रोहित और कोहली के लाल गेंद की फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने की बात चल रही है।दोनों बल्लेबाज पांच टेस्ट मैचों के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, विशेषकर रोहित, जिन्होंने सिडनी में अंतिम टेस्ट के लिए खुद नहीं खेलने का फैसला किया।