भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह न तो टीम इंडिया के लिए खेल पा रहे हैं न ही आईपीएल का हिस्सा रहे। लंबे समय बाद पंत जब अपने साथी केएल राहुल से मिले तो उनसे दिल की बात शेयर की। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पंत और राहुल की मुलाकात
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब राहुल से मिले स्पाइडे’। ऋषभ पंत को स्पाइडर मैन बहुत पसंद है इसी कारण उनके लिए स्पाइडे शब्द का इस्तेमाल हुआ। केएल राहुल और ऋषभ पंत एक ही जगह एड का शूट कर रहे थे। राहुल को जब पता चला कि पंत भी वहीं है तो वह मिलने वैनिटी में गए। पंत ने राहुल को देखते ही गले से लगा लिया। राहुल ने पंत से कहा कि प्रोडक्शन वालों ने उन्हें कॉलेज स्टूडेंट बना दिया। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत से उनके कैरेक्टर के बारे में पूछा।
पंत ने बयां किया दिल का हाल
पंत ने जवाब दिया कि वह सरदार बने थे। उन्होंने ढाबे के सेटप पर शूट किया। इसी समय पंत ने केएल राहुल से कहा, ‘भाइया मुझे तो रुला दिया’। पंत ने यह साफ नहीं किया कि उनके साथ ऐसा किसने किया। राहुल सभी को शुभकामनाएं देकर कुछ समय बाद वहां से चले गए।
