टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पंत अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन बीसीसीआई और एनसीए चाहती है कि पंत फिट होने के बाद आईपीएल से ही वापसी करें।

पंत की वापसी को लेकर ताजा अपडेट

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, ऋषभ पंत जनवरी 2024 तक मैच खेलने लायक फिट हो जाएंगे। एनसीए पंत की रिकवरी से काफी खुश है, लेकिन जानकारी ये भी है कि बोर्ड और एनसीए चाहता है कि ऋषभ को खिलाने में जल्दबाजी ना कराई जाए। लंबे समय तक उन्हें खिलाने को देखते हुए पंत की वापसी आईपीएल से ही कराई जा सकती है। एनसीए और बोर्ड ने जैसा धैर्य हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी के समय दिखाया था वैसा ही धैर्य पंत की रिकवरी में भी दिखाया जा रहा है।

क्या है बीसीसीआई और एनसीए की स्ट्रैटजी

रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आसपास फिट हो जाएंगे तो इस बात से हैरान ना हो। लेकिन अगर ऐसा होता है तो एनसीए उन्हें एक्शन में लाने के लिए छोटे फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने बुमराह के साथ किया था। बुमराह को 50-50 ओवर फॉर्मेट में सीधा उतारने से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खिलाया था। एनसीए और बीसीसीआई ने हार्दिक और बुमराह को जिस तरह रिकवर किया है वैसा ही वह पंत के साथ करेंगे।”

विकेटकीपिंग कर पाएंगे पंत?

ऋषभ पंत की रिकवरी पर बारिकी से नजर रखने वाले लोगों का मानना है कि उनके टखने की मूवमेंट अब पहले से बहुत बेहतर तरीके से हो रही है। उनके खेलने की स्थिति बहुत जल्द साफ हो जाएगी, लेकिन उनके विकेटकीपिंग करने पर संशय लगातार बना हुआ है। हालांकि वह एनसीए में विकेट के पीछे सिट-अप अभ्यास लगातार कर रहे हैं और काफी बेहतर तरीके से कर रहे हैं।