भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और पुजारा-पंत के कमाल शतक ने विराट कोहली के इस फैसले को सही साबित कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान गेंदबाजों की जमकर खैर ली और 7 विकेट खोकर 622 के स्कोर पर अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी है। वैसे तो इस मुकाबले में भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है लेकिन ऋषभ पंत ने जिस तरह की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है वो अपने आप में बेजोड़ है। अपने स्वभाव से विपरीत खेल दिखाकर पंत ने पहले अपनी इनिंग को समझदारी के साथ बुना फिर मौके की नजाकत को समझते हुए कुछ आतिशी शॉट भी खेला। अपनी इस नाबाद 159 रनों के पारी की बदौलत पंत के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतकः जब भी कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे पर जाता है तो उसका सपना होता है कि वो अपना जलवा बिखेरे, वहीं अगर बात ऑस्ट्रेलिया की हो तो फिर क्या कहना। सिडनी के मैदान पर शतक जड़कर पंत सबसे कम उम्र के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ हो। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने 18 साल 256 दिन की उम्र में 1992 में सिडनी के मैदान में 148 रनों की नाबाद पारी खेली थी, और इसी साल पर्थ में भी 114 रनों की पारी खेली थी। अब इस लिस्ट में पंत का नाम सचिन के बाद आ गया है जिन्होंने 21 साल 92 दिनों की उम्र में शतक जड़ दिया है।

विदेशी दौरे पर सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज(एशिया के बाहर)ः विदेशी दौरे पर अगर सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने की बात करें तो इसमें अब पंत का नाम शुमार हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 2 शतक अबतक लगाए हैं और दोनों ही विदेशी धरती पर। पहला शतक पंत के बल्ले से इंग्लैंड में देखने को मिला था। बता दें कि किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर है इससे पहले वी मांजरेकर ने विंडीज के खिलाफ 1959 में 118 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बात करें तो ये किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा लगाया गया पहला शतक है । वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 603 रन बना लिए थे, जबकि पंत 140 और जडेजा 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसके अलावा अगर क्रिकेट जगत की बात करें तो पंत की ये पारी किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा विदेशी धरती पर बनाई सबसे बड़ी पारी है, उनके साथ मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है जिन्होंने 2017 में 159 रन बनाए थे। वहीं 2003 में मोईन खान ने भी 137 रनों की पारी खेली थी। पंत ने धोनी के 147 रनों की पारी को भी पीछे छोड़ दिया है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 147 रनों की पारी खेलकर बनाए थे।