ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पिंक बॉल टेस्ट की दूसरी पारी में 28 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक ठोका। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज पचासा है। इससे पहले कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 30 गेंदों पर फिफ्टी मारी थी। यानी पंत ने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ऋषभ पंत से पहले पिछले साल शार्दुल ठाकुर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर पचासा जड़ा था। चौथे नंबर पर इस मामले में हैं वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 26 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। इसी के साथ वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हों एक टेस्ट की दोनों पारियों में 30 से ज्यादा का स्कोर 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से दोनों पारियों में बनाया।

भारत में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • शाहिद अफरीदी बनाम भारत, बेंगलुरू 2005 (26 गेंद)
  • इयान बॉथम बनाम भारत, 1981 (28 गेंद)
  • ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरू 2022 (28 गेंद)*
  • अर्जुन राणातुंगा बनाम भारत, 1986 (31 गेंद)

विराट कोहली फिर से फेल

विराट कोहली बेंगलुरू टेस्ट में फेल साबित हुए पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह महज 13 रन पर आउट हो गए। फैंस को उनके 71वें शतक का इंतजार अभी और करना पड़ेगा। आपको बता दें कि 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से उनका औसत लगातार 50 या उससे अधिक था। लेकिन 40 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार अब उनका औसत 50 से नीचे आ गया है।

विराट कोहली ने अब तक 101 टेस्ट मैच की 171 पारियों में 8043 रन बनाए हैं। उनका औसत अब 49.96 पर आ गया है। करीब पांच साल बाद ऐसा हुआ है कि पूर्व कप्तान का टेस्ट औसत 50 से नीचे आया है। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 58.07 और टी20 में 51.5 का है। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। उनके 71वें शतक का इंतजार फैंस को नवंबर 2019 से है जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी।