भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में बुधवार (2 जुलाई) से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचने पर लगी होंगी। हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में लगातार दो शतक लगाने के बाद पंत अब एक खास सूची में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ने से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का पहले टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास जवाब नहीं था। उन्होंने दो पारियों में 134 और 118 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत 371 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहा। इंग्लैंड ने पांच विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं

दूसरे टेस्ट से पहले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए हैं। कोहली, पुजारा, दिलीप वेंगसरकर के भी इंग्लैंड के खिलाफ इतने ही शतक हैं। अंगर बर्मिंघम में पंत एक और शतक लगा देते हैं तो वह इन 3 दिग्गजों से निकल जाएंगे और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ छह टेस्ट शतक हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ रह जाएंगे,जिन्होंने सात-सात शतक लगाए हैं।

इंग्लैंड में पंत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड में पंत का रिकॉर्ड शानदार है। सिर्फ 10 टेस्ट और 19 पारियों में, उन्होंने 42.52 के औसत से 808 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। अगर पंत एजबेस्टन में एक और शतक लगाते हैं तो वे इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें मेहमान बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज शामिल हैं।

द्रविड़ 2002 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय

द्रविड़ 2002 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। भारत के लिए सीरीज बराबर करने की कोशिश में एजबेस्टन में पंत का फॉर्म निर्णायक साबित हो सकता है। सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या यह बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत की उम्मीदों को बनाए रखते हुए और भी रिकॉर्ड तोड़ पाता है।