टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हो गया था। 30 दिसंबर 2022 को सुबह दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी मर्सिडिज कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी। दुर्घटना में 26 साल का यह क्रिकेटर बाल-बाल बचा था। इसके बाद से क्रिकेटर मैदान पर नहीं उतरा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 1 साल बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें ऋषभ पंत के साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बताया कि एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनका क्या रिएक्शन था। अक्षर ने कहा कि उन्हें पंत की एक्सीडेंट की जानकारी फोन पर मिली। उनका रिएक्शन था “भाई गया।”

अक्षर पटेल ने क्या बताया

अक्षर पटेल ने वीडियो में कहा, ” सुबह 7 या 8 बजे मेरे फोन पर रिंग बजी। प्रतिमा दी का फोन आया। प्रतिमा दी ने मुझसे पूछा कि तेरी ऋषभ से आखिरी बार कब बात हुई थी? मैंने बोला नहीं, कल करने वाला था, लेकिन कल नहीं की मैंने। अरे उसकी मम्मी का नंबर हो तो मुझे भेज दो, उसका एक्सीडेंट हो गया है। मतलब पहला थॉट था मेरे को आया कि ये भाई गया।”

जल्द मैदान पर वापसी करेंगे पंत

ऋषभ पंत समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। पंत की मुंबई में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में सर्जरी हुई, जिन्होंने इस साल फरवरी में पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट का इलाज किया था। इसके बाद से उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब किया। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द मैदान पर वापसी करेंगे।