Rishabh Pant News: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को दुर्घटना के सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनके घुटने में लिगामेंट टियर है और इससे उबरने में 3-6 से महीने का समय लगता है। ऐसे में 25 साल का स्टार विकेटकीपर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद मार्च-अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) होना। अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इससे भी बाहर हो गए तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) की परेशानी बढ़ जाएगी।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान हैं, ऐसे में वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हुए तो फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कौन करेगा। स्क्वाड पर नजर डालने पर ज्यादा विकल्प नजर नहीं आते। ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell), अक्षर पटेल (Axar Patel), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कुछ अनुभवी खिलाड़ी है, लेकिन इनमें से किसी के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है।

डेविड वॉर्नर के अलावा और कौन है विकल्प (Delhi Capitals Captaincy Option)

कप्तानी करने की अनुभव की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास डेविड वॉर्नर (David Warner) ही सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी भी की है और साल 2016 में चैंपियन भी बनाया था। इसके अलावा एक विकल्प ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हो सकते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड (DC Squad)

ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव, एनरिच नोर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, चेतन सकारिया, खलील अहमद, प्रवीण दुबे , कमलेश नागरकोटी, विक्की ओस्तवाल, अमन खान, रिले रोसौव, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और फिल सॉल्ट।