शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक दुर्घटना के बाद बाल-बाल बचे भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए हरतरफ से शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं की जा रही हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत टीम इंडिया (Team India) के अन्य साथी खिलाड़ियों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और हादसे में गंभीर चोट नहीं आने के लिए ईश्वर को धन्यवाद (Thank You God) दिया है।

25 साल के ऋषभ पंत नववर्ष पर अपनी मां (Mother) को सरप्राइज (Surprise) देने के लिए 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। रास्ते में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार (Car) डिवाइडर से टकरा गई। हादसा रुड़की (Roorkee) के नरसन बॉर्डर के पास हुआ। हादसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर, पीठ और पैरों में चोटें आईं हैं। ऋषभ पंत की हालत ‘स्थिर’ बताई जा रही है। वर्तमान में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर हैं।

ऋषभ पंत के दिल्ली और भारत के साथी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया। तुम्हारे जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ ऋषभ पंत। तुम्हारे स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लिखा, ‘जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं, हौसला बनाए रखो भाई।’

भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ट्वीट किया, ‘जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे दोस्त। तुम्हारे जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लिखा, ‘आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं और जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ट्वीट में लिखा, ‘तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहा हूं मेरे भाई। जल्दी ठीक हो जाओ चैंपियन।’ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लिखा, ‘ऋषभ के लिए प्रार्थना करता हूं और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जल्दी ठीक हो जाओ भाई।’

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘ऋषभ पंत तुम्हारे लिए मेरी शुभकामनाएं और प्यार। शीघ्र और अच्छे स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’ टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ भाई।’