Rishabh Pant Accident News: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते वक्त गंभीर हादसे का शिकार हो गए। इस एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बच गई। ऋषभ पंत की कार (Rishabh Pant Car) जब डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटना का शिकार हुई तो उनके पास सबसे पहले हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस ड्राइवर सुशील मान पहुंचे। मान ने पंत को नहीं पहचाना और उन्होंने जल्द से जल्द एंबुलेंस की व्यवस्था की।
हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस ड्राइवर सुशील मान ने एनडीटीवी को बताया कि वह क्रिकेट नहीं देखते तो उन्हें नहीं पता था कि वह ऋषभ पंत हैं। सामने से आ रही हाई स्पीड एसयूवी डिवाडर से टकरा गई। ऐसा लगा कि उनकी गाड़ी बस के नीचे आ जाएगी। उन्होंने बस को किनारे लगाया और डिवाइडर की तरफ दौड़े।
ऋषभ पंत ने ड्राइवर से मां को फोन करने को कहा (Rishabh Pant asked driver to call his mother)
बस ड्राइवर सुशील मान ने बताया, ” मैंने बस को किनारे लगाया और डिवाइडर की तरफ दौड़ा। कार रुकने से पहले कई बार पलटी। ऐसा लगा कि वह बस के नीचे आ जाएगी। ड्राइवर (पंत) खिड़की से आधे बाहर थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने मुझे मां को फोन करने के लिए कहा, जिनका फोन स्विच ऑफ था।”
बस में सवार लोगों ने ऋषभ पंत को पहचाना (Rishabh Pant recognized by Passengers)
बस ड्राइवर ने आगे बताया, “मैं क्रिकेट नहीं देखता और मुझे नहीं पता था कि यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं, लेकिन मेरे बस में सवार लोगों ने उन्हें पहचान लिया। ऋषभ को बाहर निकलाने के बाद, मैंने जल्दी से कार की तलाशी ली कि कहीं कोई और तो नहीं है। मैंने नीला बैग और 7,000-8,000 रुपये कार से निकाले और एंबुलेंस में उन्हें दे दिया।”
वीवीएस लक्ष्मण ने ड्राइवर और कंडक्टर को कहा शुक्रीया (VVS Laxman thanked the driver and conductor)
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर का शुक्रीयादा किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ” ऋषभ पंत को जलती कार से निकालने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार का आभार। सुशील जी आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके ऋणी हैं। बस कंडक्टर परमजीत का भी विशेष उल्लेख, जिन्होंने ड्राइवर सुशील के साथ मिलकर ऋषभ की मदद की। इन निस्वार्थ लोगों का बहुत आभारी हूं। उनकी मदद करने वाले सभी लोगों का आभार।”