भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में दिल्ली को क्वार्टरफाइनल में एंट्री करवा दी है और अब उनकी विदाई का समय है। हालांकि, टीम ने पिछले राउंड में पांचवीं जीत के साथ ही अंतिम-8 का टिकट पक्का कर लिया था। अब आखिरी राउंड मैच में दिल्ली ने हरियाणा को 9 विकेट से हराकर लीग स्टेज का अंत किया।
8 चौके, 4 छक्के, जितेश शर्मा ने 33 गेंद में ही मचा दी धूम; बड़ौदा का स्कोर पहुंचाया 400 के करीब
अब नेशनल ड्यूटी की बारी
ऋषभ पंत अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा और इसके लिए सभी खिलाड़ियों को 7 जनवरी को एकजुट होना था। दिल्ली के आखिरी लीग मैच के कारण ऋषभ पंत अब देरी से टीम के साथ जुड़ेंगे। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी रविवार को होना है।
दिल्ली ने जीते सात में से 6 मैच
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने सात लीग मैच में से छह में जीत दर्ज की। टीम ने ग्रुप डी में टॉप पोजीशन पर रहते हुए 24 अंक और सबसे ज्यादा +1.809 नेट रनरेट के साथ अंतिम-8 में एंट्री की। अब ऋषभ पंत दिल्ली के लिए नॉकआउट राउंड में नजर नहीं आएंगे। दिल्ली 13 जनवरी को क्वार्टरफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
ऋषभ पंत ने इस टूर्नामेंट के सात मैचों की छह पारियों में 212 रन बनाए। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खास नहीं रहा लेकिन कप्तानी में उन्होंने टीम को नॉकआउट का टिकट दिलवा दिया। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं और 70 व नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने पिछली छह पारियों में 5, 70, 22, 24, 67 नाबाद और 24 रन बनाए।
