उसैन बोल्ट ने लगातार तीसरी बार ओलंपिक में 200 मीटर रेस का गोल्ड मैडल जीत लिया। उन्होंने 19.78 सैकंड लेकर पहला पायदान हासिल किया। बोल्ट पहल एथलीट हैं जिन्होंने लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर रेस में गोल्ड जीते हैं। कनाडा के आंद्रे डी ग्रास 20.02 सैकंड के साथ दूसरे और फ्रांस के क्रिस्टोफे लेमेट्रे ने 20.12 सैकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में शुरुआत के बाद से बोल्ट अब तक 14 में से 13 वर्ल्ड और ओलंपिक खिताब जीत चुके हैं। अमेरिका के जस्टिन गेटलिन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। बोल्ट ने इससे पहले 100 मीटर रेस का गोल्ड भी अपने नाम किया था। अब वे 4*100 रेस में हिस्सा लेंगे।
बोल्ट ने लेन सिक्स में दौड़ना शुरू किया और शुरू से ही अन्य धावकों पर बढ़त बना ली। हालांकि रेस पूरी करने के बाद वह अपनी टाइमिंग से खुश नजर नहीं आए। बोल्ट को दौड़ते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। रेस जीतने के बाद बोल्ट ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस दौरान दर्शकों ने ‘उसैन बोल्ट, उसैन बोल्ट’ के नारे लगाए। दिलचस्प बात यह है कि 200 मीटर रेस में बोल्ट सबसे उम्रदराज एथलीट थे। अगर 4*100 में भी वे जीत हासिल कर लेंगे तो उनके नाम रिकॉर्ड नौ गोल्ड मेडल हो जाएंगे।
This right here….
Unreal!! 😳😳 #Bolt ⚡️ pic.twitter.com/RcQWHfbwzB— Tee Marie Hanible (@TheRealTeeMarie) August 19, 2016
Another One #Gold #Rio2016 pic.twitter.com/pKi59tGlsm
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 19, 2016