भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें साझा कीं जो काफी दिलचस्प है। रिंकू सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाई थी और उन्होंने इस मैच में यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे।
प्रिया के पिता को नहीं पता था कि रिंकू कौन है
रिंकू सिंह के इस शानदार प्रदर्शन के 2 साल के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उस रात उनके इस कारनामे ने उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के साथ उनके रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद की। रिंकू सिंह ने बताया कि उस वक्त प्रिया सरोज भावुक हो गई थीं साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि उस वक्त प्रिया सरोज के पिता को ये भी नहीं पता था कि रिंकू सिंह कौन है। रिंकू सिंह ने कहा कि तो वो (प्रिया सरोज) फोन पर रो रही थीं। साची दीदी (नितीश राणा की पत्नी) ने मुझे बताया कि वो काफी भावुक थीं।
मेरे 5 छक्के लगाने के बाद प्रिया रो रही थी
रिंकू सिंह ने आगे कहा कि वो मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। मैं 5 गेंदों पर 5 छक्के लगा चुका था और लोग मुझे जानने लगे थे इसलिए मुझे लग रहा था कि शायद चीजें आसान हो जाएं (शादी वगैरह के बारे में)। उस समय प्रिया के पिता को नहीं पता था कि रिंकू सिंह कौन है और उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए प्रिया के पिता को मेरे बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं थी। रिंकू सिंह ने ये बातें राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर बताया।
5 छक्कों ने बदल की मेरी जिंदगी
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी स्वीकार किया कि उस पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी और उन पांच छक्कों के बाद उन्हें रातोंरात शोहरत मिल गई। रिंकू ने कहा कि वह पल मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला था। मैंने जिंदगी में जितनी भी मेहनत की थी उसका फल मुझे उस मैच में मिला। मेरे फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने लगे, पहचान मिली और फिर सब कुछ बदल गया। सच कहूं तो रातों-रात सब कुछ बदल गया साथ ही नाम, फॉलोअर्स, सब कुछ ऊपर वाले ने उसी दिन दिया था। आपको बता दें कि रिंकू और प्रिया की सगाई जून 2025 में लखनऊ में एक निजी समारोह में हो चुकी है और दोनों जल्दी ही शादी भी करने वाले हैं।
