एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को किया गया और इस टीम में रिंकू सिंह को पहली बार शामिल किया गया। जब वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा की गई थी तब रिंकू सिंह उस टीम से बाहर थे तो उस पर काफी सवाल उठे थे, लेकिन अब रिंकू सिंह को भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिल गया है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी और इस सीजन मे केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अब भारतीय टी20 टीम में जगह मिलने के बाद रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिंकू सिंह ने सुरेश रैना को बताया अपना आइडियल

रिंकू सिंह ने रेवस्पोर्ट्ज के साथ बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि जब मैं पहली बार भारत की जर्सी पहनूंगा तो मेरी आंखों में आंसू जरूर होंगे क्योंकि मेरे लिए यह जर्नी काफी लंबी और कठिन रही है। वहीं सुरेश रैना के साथ अपने संबंधों पर भी उन्होंने चर्चा की और कहा कि रैना मेरे आइडियल हैं और मैं उनके साथ रेगुलर टच में रहता हूं। वो आईपीएल किंग हैं और वो मेरे साथ इनपुट शेयर करते रहते हैं साथ ही उन्होंने मेरी काफी मदद भी की है।

रिंकू सिंह ने एम एस धोनी के साथ की गई बातचीत के बारे में बताया कि उनके साथ हुई बातचीत काफी सार्थक थी। उन्होंने भी नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी की है और उन्होंने मुझे टिप्स भी दिए। मैंने माही भैया से पूछा कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर कर सकता हूं तो उन्होंने कहा कि आप वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। और आपने अब तक जो भी किया है उसे जारी रखें। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब भी मुझे एमएस धोनी भाई, विराट कोहली भाई या रोहित शर्मा भाई से बात करने का मौका मिलता है, तो मुझे एक समान पैटर्न मिलता है कि वे खेल के मानसिक पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे अपनी भूमिका, मानसिकता और हर चीज के बारे में स्पष्ट होते हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिमव मावी, शिवम दूबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।