ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह की फिनिशिंग पारी को देखने के बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम का नया फिनिशर कहा जाने लगा है। रिंकू ने विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में 14 गेंद के अंदर 22 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौके लगाए। खास बात यह रही कि वह मैच को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक लेकर गए और फिर अपने स्टाइल में छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। हालांकि उनके छक्के से पहले वो डिलीवरी नो बॉल करार दी गई थी।
रिंकू को फिनिशर बना रही हैं उनकी लास्ट तीन पारियां
रिंकू ने अभी तक अपने करियर में 6 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 मैच में उनकी बल्लेबाजी आई है। इन तीनों पारियों में रिंकू ने ना सिर्फ मैच खत्म किया है बल्कि अपना फिनिशिंग अवतार दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रिंकू एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ और उससे पहले डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
युवा फिनिशर की पिछली तीन पारियां
रिंकू सिंह नेपाल के खिलाफ 3 अक्टूबर 2023 को खेलने उतरे थे। उस मैच में उन्होंने 15 गेंद के अंदर 38 रन ठोक दिए थे। इस पारी में रिंकू ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ रिंकू ने 21 गेंद में 38 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इन तीन पारियों में से 2 बार रिंकू नाबाद लौटे हैं यानि के 2 मैचों में टीम को मैच जिताया है।
आईपीएल में कई बार फिनिशर बने हैं रिंकू
टीम इंडिया के लिए फिनिशिंग रोल अदा कर रहे रिंकू सिंह आईपीएल में कई बार मैच फिनिश कर चुके हैं। रिंकू ने आईपीएल के आखिरी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ओवर के अंदर पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था। रिंकू ने आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे।