रिंकू सिंह के रूप में कम से कम भारत को टी20 प्रारूप में निचलेक्रम पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया है जो तेज गति से रन बना सकते हैं और पारी को अपने इर्द-गिर्द चला सकते हैं, लेकिन हर खिलाड़ी की तरह एक सत्य यह भी है कि वह हर मैच में तो टीम के लिए रन नहीं बना सकते।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली उसमें रिंकू सिंह ने पहले 4 मैचों में निचले क्रम पर आकर तेजी से रन बनाए और छोटी लेकिन टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली, लेकिन आखिरी मैच में वह नहीं चल पाए और सिर्फ 6 रन पर आउट हो गए। ऐसा पहली बार हुआ जब रिंकू सिंह अपने टी20आई क्रिकेट करियर में सिंगल डिटिज के स्कोर पर आउट हुए।
टी20आई में पहली बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए रिंकू सिंह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने 22, 31, 46 और 6 रन की पारी खेली। एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन आखिरी मैच में 6 रन पर आउट होने के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उनका सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट होने का खाता खुल गया। रिंकू सिंह ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर में कुल 10 मैच खेले हैं और 9 मैचों के बाद वह सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए। इन 10 मैचों में तो चार बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन बचे हुए 6 मैचों में उन्होंने 38, 37, 22, 31*, 46 , 6 रन की पारी खेली।
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखाया, लेकिन अब वह एक्शन में साउथ अफ्रीका में नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रिंकू सिंह को भारत की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है और ऐसा पहली बार हुआ जब उनका चयन वनडे टीम के लिए किया गया। रिंकू सिंह पहली बार साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे और वहां की उछालभरी पिच पर वह कैसे बल्लेबाजी करते हैं इस पर सबकी निगाहें बनी रहेगी। वैसे इस सीरीज में वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं इस पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है।