Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किया गया, लेकिन वो ओपनिंग नहीं बल्कि 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। रिंकू सिंह यूएई के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक गए।
अर्शदीप और रिंकू प्लेइंग इलेवन से बाहर
रिंकू सिंह के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई और टीम में दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। शिवम दुबे भी अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में सफल रहे जो मध्यक्रम में अपनी तेज बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
इस मैच से पहले सबसे ज्यादा बातें संजू सैमसन को लेकर की जा रही थी कि वो प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे या नहीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके फॉर्म और पिछले प्रदर्शन के आधार पर जितेश शर्मा पर तरजीह देते हुए उन्हें मौका दिया जो सही फैसला भी है। हालांकि वो ओपन नहीं करेंगे, लेकिन मध्यक्रम में अपनी बैटिंग का जलवा बिखरते नजर आएंगे। भारतीय प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए काफी शानदार दिख रही है जिसमें 8वें नंबर पर बल्लेबाज मौजूद हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई की प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।