भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि विराट कोहली को देखकर उन्हें अपना खराब समय याद आया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब इस खिलाड़ी के पास वापसी का केवल एक ही तरीका है।
विराट कोहली बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, ‘आप देख सकते हैं कि वह कितना चाहता है रन बनाना। वह इतनी कड़ी कोशिश कर रहा है कि वास्तव में बल्लेबाजी करना कठिन हो गया है। कभी-कभी आप बल्लेबाजी में जितना अधिक प्रयास करेंगे, आपको उतनी ही कम सफलता मिलेगी।”
रिकी पोंटिंग को याद आया अपना समय
पोंटिंग ने अपना समय याद करते हुए कहा, ‘मैंने रन बनाने के बजाय आउट न होने के बारे में अधिक सोचना शुरू कर दिया और यह अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा ही था। मैं सही उदाहरण पेश करने के लिए इतना परफेक्ट बनने की कोशिश कर रहा था कि ठीक उसी तरह से खेलूं जिस तरह से मेरी टीम को हर समय मेरी जरूरत थी। लेकिन मैं आउट हुआ। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैंने इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा।’
एक ही तरह से आउट हो रहे हैं पोंटिंग
अपनी बात जारी रखते हुए पोंटिंग ने कहा, ‘मैं बस जाता था और रन बनाने के बारे में सोचता था। मैं अब विराट के साथ ऐसा देख रहा हूं। यहां तक कि जिस तरह से वह आउट हो रहा है, आप देख सकते हैं कि वह उन गेंदों पर नहीं खेलना चाहता है, वह कोशिश भी कर रहा है लेकिन वहां कुछ मानसिक रुकावट है जो उसे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के बारे में सोचने पर मजबूर कर रही है।’
पोंटिंग ने बताया कि कोहली के लिए अब ब्रेक लेना अहम है। उन्होंने कहा, ‘उसे (अतीत में) एक मानसिक ब्रेक मिला था जहां वह कुछ समय के लिए दूर चला गया और फिर वापस आया और खेल से फिर से प्यार हो गया। तो अभी ऐसा लगता है कि उसके लिए खेल का असली प्यार नहीं है क्योंकि वह इसका आनंद लेना बहुत कठिन बना रहा है। इसलिए अगर वह टेस्ट मैच क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता है, तो उसे बस कुछ समय के लिए थोड़ा दूर रहने की जरूरत होगी, खेल के प्रति फिर से प्यार तलाशना होगा।”