भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा था। दोनों रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे जिसके बाद उनकी संन्यास की बातें होने लगी। द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में आए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से दोनों के संन्यास को लेकर सवाल किया गया। साथ ही राहुल द्रविड़ के साथ पुराने वाकया को लेकर भी बात की गई।
रिकी पोंटिंग से हुआ सवाल
रिकी पोंटिंग से सवाल किया गया था कि जब राहुल द्रविड़ करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे तब उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को सलाह दी थी। अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली इसी दौर से गुजर रहे हैं तो वह उन्हें क्या सलाह देना चाहेंगे।
पोटिंग ने बताया कि द्रविड़ का ऑस्ट्रेलियाई दौरा अच्छा नहीं गया था। द्रविड़ इस बात से काफी निराश थे। रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हम सभी देख सकते थे कि वह (द्रविड़) संघर्ष कर रहा था, और मीडिया में इसको लेकर बहुत चर्चा थी, और यह सब उसे हताश कर रहा था। हम एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे। इसके बावजूद मेरे और राहुल के बीच अच्छे रिश्ते थे। हम दोनों ही लंबे समय तक अपने देशों के लिए नंबर 3 बल्लेबाज थे। उसके जैसे खिलाड़ियों के लिए, क्लास और क्वालिटी कभी नहीं जाती।’
पोंटिंग ने द्रविड़ को संन्यास लेने की जगह अपनी खूबियों पर फिर से काम करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे बात की और कहा कि देखो, सभी बाहरी चीजो को भूल जाओ, खुद पर विश्वास करो, और उन चीजो पर काम करो जिन्होंने तुम्हें एक अच्छा खिलाड़ी बनाया है। यदि तुम उस पर ध्यान केंद्रित करते हो और छोटी-छोटी चीजो के बारे में चिंता नहीं करते, तो मुझे यकीन है कि तुम अपने करियर को एक बढ़िया नोट पर समाप्त कर सकते हो।’
अपनी बात जारी रखते हुए पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने बस इतना ही कहा। वह चला गया और उसने ऐसा किया और अंदाज़ा लगाओ क्या हुआ? जब मैं अपने करियर के अंत में था, तो मुझे उससे वही संदेश मिला। मेरे पास उसका फोन सबसे पहले आया और मुझे वह चीजें याद दिलाई जो मैंने उससे कही थीं।”
पोंटिंग ने हालांकि कहा कि वह यह सलाह रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल की शुरुआत में मैं उन्हें वही संदेश भेजूंगा या नहीं जो राहुल द्रविड़ को भेजा था, यह एक अलग सवाल है (मुस्कुराते हुए)। लेकिन मुझे उन लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते देखना अच्छा लगता है, और उम्मीद है कि वे आने वाले वर्षों तक खेलते रहेंगे।”