ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग अब अमेरिका में क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे। वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी सत्र के लिए रिकी पोंटिंग को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की है। एमएलसी के पहले सत्र के बाद ग्रेग शिपर्ड के पद से हटने के बाद वाशिंगटन की टीम ने पोंटिंग को यह जिम्मेदारी।
बिग बैश लीग (BBL)में शिपर्ड सिडनी सिक्सर्स के कोच हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए वाशिंगटन फ्रीडम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। वाशिंगटन फ्रीडम की कोचिंग स्टाफ में रिकी पोटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के अलावा माइकल क्लिंगर और बर्ट कॉकले शामिल हैं। क्लिंगर और कॉकले ऑस्ट्रेलिया के ही रहने वाले हैं। फ्रीडम में क्रिकेट के जनरल मैनेजर माइकल क्लिंगर, वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के मुख्य कोच भी हैं।
रिकी पोंटिंग ने क्या कहा
रिकी पोंटिंग ने वाशिंगटन फ्रीडम के कोच बनने पर कहा, “मैं 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अमेरिका में क्रिकेट बढ़ रहा है और मैं मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बनन के लिए उत्सुक हूं। मैं वाशिंगटन फ्रीडम से जुड़े लोगों से प्रभावित हूं। हालांकि मेरे साथी ग्रेग शिपर्ड की जगह लेना थोड़ा अवास्तविक है, लेकिन एक सफल फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए शायद उनसे बेहतर कोई नहीं है।”
वाशिंगटन फ्रीडम की क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी
वाशिंगटन फ्रीडम पर ऑस्ट्रेलिया का प्रभाव रहा है। पोटिंग को कोच बनाने से पहले उसने क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ साझेदारी की थी। समझौते को ध्यान में रखते हुए फ़्रीडम ने जनवरी में क्रिकेट एनएसडब्ल्यू के ईको सिस्टम में ट्रोनिंग के लिए एंड्रीज गौस और जैकोबस पिएनार सहित अपने अमेरिकी खिलाड़ियों को सिडनी भेजा था।