Ricky Pointing Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) पर्थ (Perth) में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कॉमेंट्री करे लौट आए हैं। उन्हें तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को असप्ताल में भर्ती कराना पड़ा था। वह पूरी तरह से फिट हैं और 24 घंटे से भी कम समय में काम पर लौट आए हैं। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बताया कि उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके कारण उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल जाना पड़ा। मौजूदा सीरीज के दौरान चैनल सेवन के लिए कॉमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरी जानकारी दी।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, “मैंने शायद कल बहुत सारे लोगों को डरा दिया था और मेरे लिए भी एक डरावना पल था। मैं कॉमेंट्री बॉक्स में बैठा था और मेरे सीने में दर्द हुआ।” रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) ने बताया कि करीबी दोस्त और टीम के पूर्व साथी जस्टिन लैंगर (Justin Langer) और चैनल के क्रिकेट प्रमुख क्रिस जोन्स (Chris Jones) ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

10 से 15 मिनट में रिकी पोंटिंग अस्पताल पहुंच गए (Ricky Ponting reached the hospital in 10 to 15 minutes)

रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) ने आगे कहा, “मुझे कई बार सीने में दर्द हुआ। कॉमेंट्री के बाद में कमेंट्री बॉक्स के पीछे वॉक के लिए गया और हल्का हो गया और चक्कर आने पर बेंचपर बैठ गया। मैंने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को इसके बारे में बताय, जो मेरे साथ कमेंट्री कर रहे थे। मेरे सीने में ये दर्द था और क्रिस जोन्स (Chris Jones) ने सुना और तुरंत मुझे वहां से ले गए । 10 से 15 मिनट बाद मैं अस्पताल था और ट्रिटमेंट हासिल कर रहा था। मुझे आज सुबह बहुत अच्छा लग रहा है।”

रिकी पोंटिंग के लिए घटना स्वास्थ्य को लेकर सबक (Incident health lesson for Ricky Ponting)

रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) ने यह भी कहा, “मैंने जस्टिन लैंगर (Justin Langer)के इसके बारे में बताया क्योंकि आपका दोस्त आपकी देखभाल करता है। मुझे लगता है कि हमारी उम्र के लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। कल की घटना मेरे लिए अच्छा सबक है। खासकर यह देखते हुए कि पिछले 12-18 महीनों में हमारे नजदीकी लोगों के साथ क्या हुआ है।”