IPL 2024 RCB vs SRH: आरसीबी के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि वो पिछल मैच यानी अपनी टीम के लिए खेले छठे मुकाबले में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन एक बार फिर से उनके पास हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के 7वें मैच में अपना रिदम हासिल करने का अच्छा मौका होगा। कोहली आईपीएल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और हैदराबाद के खिलाफ अगर वो अपनी पारी में 4 छक्के लगा देते हैं तो वो रोहित शर्मा के साथ इस खास एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

विराट कोहली 250 छक्के पूरे करने के करीब

आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक 243 मैचों में 246 छक्के लगाए हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल (357 छक्के), रोहित शर्मा (272 छक्के), एबी डिविलियर्स (251 छक्के) ही विराट कोहली से आगे चल रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ 4 छक्के जड़ते ही कोहली भी इस लीग में अपने 250 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले इस लीग में ओवरऑल चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं 250 छक्के पूरे करने के बाद आईपीएल में वो दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जो सिक्स के इस आंकड़े को छूएंगे। कोहली से पहले रोहित शर्मा बतौर भारतीय बल्लेबाज इस लीग में ऐसा कर चुके हैं।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पिछले 6 मैचों मे दमदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने इन मैचों में 141.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इस वक्त ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। वहीं उन्होंने अब तक इन मैचों मे एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इस दौरान 29 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं। कोहली ने इस सीजन में बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन बनाया है। इन 6 मैचों में कोहली का औसत अब तक 79.75 का रहा है।