इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में सोमवार (15 अप्रैल)को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)ने बेंगलुरु मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के खिलाफ पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम ने लीग के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने 3 विकेट पर 287 रन बनाए। टीम ने खुदा ही रिकॉर्ड तोड़ा। इसी सीजन उसने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277 रन बनाए थे। हालांकि, टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टी20 का सर्वोच्च स्कोर नहीं बना पाई।

टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार हो चुका है। पिछले साल एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे। यह टी20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है। सनराइजर्स का स्कोर इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उसने अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक का रिकॉर्ड तोड़ा। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2029 में 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे।

टी20 में टॉप 5 सर्वोच्च स्कोर में सनराइजर्स के नाम 2 रिकॉर्ड

चेक रिपब्लिक ने तुर्की के खिलाफ 2019 में 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे। टी20 में टॉप 5 सर्वोच्च स्कोर में सनराइजर्स के नाम 2 रिकॉर्ड है। 5वें नंबर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया गया 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर है। जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं। उसे देखकर लग रहा है कि जल्द ही आईपीएल में भी 300 से ज्यादा का स्कोर बन जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रन ठोके। हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से 67 रन बनाए। अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। एडेन मार्कराम ने 17 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।

आरसीबी की गेंदबाजी

आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो रीस टॉप्ली ने 68 रन लुटाए। यश दयाल ने 51 रन दिए। लॉकी फर्ग्युसन ने 52 रन दिए और 2 विकेट लिए। विजयकुमार विशक ने 64 रन दिए। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम के 4 गेंदबाजों ने एक ही मैच में 50 से ज्यादा रन दिए। इससे पहले कभी आईपीएल के किसी मैच किसी टीम के 2 गेंदबाजों से ज्यादा ने 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं दिए थे।