इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ 9 विकेट पर 190 रन बनाए। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंद ले लीं। उन्होंने 122.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
विराट कोहली की इस पारी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भड़क गए। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर 123 का स्ट्राइक रेट को निराशाजनक बताया। पठान ने कोहली के खिलाफ पंजाब किंग्स की रणनीति के बारे में भी बताया। कोहली को श्रेयस अय्यर के गेंदबाजों ने शॉर्ट और स्लो बॉल से परेशान किया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार 200 से कम का स्कोर बना
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन में पहली बार 200 से कम का स्कोर बना। क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। पंजाब किंग्स ने एक ओवर रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ऐसे में आरसीबी का स्कोर पहली बार खिताब जीतने के लिए कम साबित हो सकता है।
123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक
आरसीबी के लिए ओपनिंग करने उतरे कोहली ने 35 गेंद पर 3 चौके की मदद से 43 रन बनाए। वह 15वें ओवर में आउट हुए। तब आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन था। अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच लपका। इसके बाद कोहली पर निशाना साधते हुए पठान ने एक्स पर लिखा, ” उन्होंने विराट कोहली को लगातार शॉर्ट और धीमी गेंदें फेंकी। इस पिच पर 35 गेंदों के बाद 123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक है।”
जेमिसन-अर्शदीप ने 3-3 विकेट लिए
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने आईपीएल 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट पर 190 रन पर रोकने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिए। काइल जेमिसन ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत के प्रमुख टी 20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए।