RCB vs PBKS Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज यानी 3 अक्टूबर को डबल हेडर है। पहला मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतरी है वहीं पंजाब किंग्स ने 3 बदलाव किए हैं।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज के मुकाबले में पंजाब ने दीपक हूडा की जगह सरफराज खान, नाथन एलिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स और फैबियन एलन की जगह हरप्रीत बरार को मौका दिया है।

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। पंजाब किंग्स जहां इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखना चाहेगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने अब तक 11 मैच खेले हैं। इसमें उसने 7 मैच जीते हैं। उसके 14 अंक हैं। यदि वह पंजाब किंग्स को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

दरअसल, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ बाकी 6 टीमों के 2-2 मैच ही बचे हैं। इनमें से कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस सभी के 10-10 अंक हैं। हैदराबाद के 4 अंक ही हैं। वहीं, चेन्नई और दिल्ली के 18-18 अंक हैं।

मतलब पंजाब किंग्स को हराने के बाद चेन्नई और दिल्ली को छोड़कर कोई भी टीम आरसीबी से आगे नहीं निकल पाएगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

अंग्रेज ऑलराउंडर ने फेंकी दुनिया की सबसे बड़ी नो-बॉल, शॉट लगाने के लिए दूसरी पिच तक दौड़ा न्यूजीलैंड का विकेटकीपर; देखें Video

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

RCB vs PBKS Live Streaming IPL 2021: Star Sports पर ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्स, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

Live Updates
15:16 (IST) 3 Oct 2021
RCB ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं पंजाब किंग्स ने तीन बदलाव किए हैं। आज के मुकाबले में पंजाब ने दीपक हूडा की जगह सरफराज खान, नाथन एलिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स और फैबियन एलन की जगह हरप्रीत बरार को मौका दिया है।

14:50 (IST) 3 Oct 2021
कारगर रहेगी पंजाब किंग्स की यह रणनीति?

पंजाब किंग्स की करें तो क्रिस गेल की अनुपस्तिथि में उन्होंने अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को एक-एक स्थान ऊपर भेजा और ये रणनीति कामयाब भी रही। इससे हुआ ये कि टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान और फैबियन एलन को अपनी सही जगह पर बल्लेबाजी करने का मौक़ा मिल गया। हालांकि, अभी हमने एक ही मुकाबला देखा है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आगे भी पंजाब की ये रणनीति कारगर रहेगी।

14:32 (IST) 3 Oct 2021
केएस भरत फिर मचा सकते हैं धमाल

विराट की टीम प्लेइंग-11 के कई मसलों को सुलझा चुकी है। नंबर-3 पर केएस भरत के अच्छे प्रदर्शन ने टीम की बड़ी समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की वापसी से टीम का संतुलन भी पहले से बेहतर दिख रहा है।

14:14 (IST) 3 Oct 2021
यूएई में पंजाब के खिलाफ अब तक नहीं जीत पाई है बंगलौर

दोनों के बीच भारत में अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमें 11-11 मैच जीतने में सफल रही हैं। दोनों दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भी 2 मैच में भिड़ चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी दोनों टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल रही थीं। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। यूएई में दोनों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इनमें से तीनों मुकाबले में पंजाब किंग्स जीत हासिल करने में सफल रही है।

12:43 (IST) 3 Oct 2021
जानिए कब और कहां होगा मैच, कैसे देख पाएंगे मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स का मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 3:00 बजे का है। मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।

12:29 (IST) 3 Oct 2021
आरसीबी के मुकाबले पंजाब का पलड़ा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने इसमें से 12 मैच जीते हैं, जबकि उसे 15 में हार झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करकें तो आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है।